उत्तराखंड – नाबालिक लड़की बीते 3 दिनों से लापता थी, नशे के हालात में मिली बुरी तरह तड़पती हुई..

0
Missing -girl-found-in-three-days

यह घटना ऊधमसिंहनगर की जहां जहां तीन दिन से लापता एक नाबालिग लड़की नशे की हालत में एक घर में मिली। उसके परिजनों को आशंका है की नाबालिग संग गैंगरेप की और इस पुलिस मामले की जुट गई है। परिजनों का कहना है कि जिस वक्त नाबालिग लड़की मिली उस वक्त वो दर्द से तड़प रही थी। उसे नशीला पदार्थ दिया गया है, जिस वजह से वो अपने साथ हुई घटना के बारे में बता नहीं पा रही है। परिजनों ने नाबालिग के संग सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई है।

यह घटना काशीपुर की है जहां कोतवाली में रहने वाली16 साल की नाबालिग सोमवार को घर से लापता हो गई थी। उसके घरवालों ने उसे हर जगह ढूंढा लेकिन वो कहीं नहीं मिली। बताया जा रहा है की परिजनों ने पुलिस को इस बारे में सूचना नहीं दे थी। और इसके ठीक 3 दिन बाद नाबालिग के भाई के एक दोस्त ने परिजनों को बताया कि उसने किशोरी को मोहल्ले के ही एक क्षेत्र में देखा है।

उसने कहा की उसने किशोरी को मोहल्ले में एक युवक के साथ देखा था। जिसके बाद परिजनों ने नाबालिग को मौके पर ढूंढ लिया। परिजनों के कहना है की जब वो उसे घर लाए तो वो दर्द से तड़प रही थी, और वो नशे में भी थी।

जिसके बाद देर रात नाबालिग के घरवाले उसे कोतवाली लेकर गए और कार्रवाई की मांग की। परिजन का कहना है की पहले वो नाबालिग को कटोराताल पुलिस चौकी ले गए, जहां से पुलिस ने उन्हें कोतवाली भेजा, फिर इसके बाद कोतवाली पहुंचकर परिजनों ने पुलिस को पूरा मामला बताया। आपको बता दें कि पीड़ित के परिजनों ने उसके साथ गैंगरेप की आशंका जताई है। पीड़ित किशोरी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले की सूचना नहीं दी गई थी। पुलिस मामले में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here