हल्द्वानी -लाक्डाउन ने लोगों को आर्थिक स्थिति खराब हुई है, कइयों की नौकरी गई कइयों का रोजगार बंद ही हो गया। बहुत से लोगों फिर अपना बिजनेस स्टार्ट किया, वर्क फार्म होम किया। आज हम आपको हल्द्वानी की एक लड़के की कहानी बताएंगे जो की अब हेडलाइन्स में है। उसका नाम भावेश नैनवाल है जो को सिर्फ 11 साल बालक है।
आपको बता दें की भावेश ने लॉकडाउन के दौरान अपने यू-ट्यूब चैनल की शुरुआत की और उसके बाद भावेश ने ऑटो सेगमेंट पर आधारित चैनल खोला। हैरान करने वाली बात ये थी कि इतनी सी उम्र में भावेश ने कारों के बारे में जानकारी ली है, भावेश को बचपन से ही ऑटो सेक्टर और कारों के बारे में इतनी जानकारी रखी है। भावेश को देख कर सब हैरान हैं।
आपको बता दें की अपने यू-ट्यूब चैनल में भावेश कारों बारे में रिव्यू देते हैं। वहीं भावेश अपनी वीडियो को खुद ही सब एडिट करते हैं और वीडियो का वॉइसओवर भी खुद करते हैं।
वहीं इस पर भवेश का कहना है की वो आर्यमान बिड़ला स्कूल मेंं छठी के छात्र है। वह बहुत सी कारों का रिव्यू कर चुके है, और उनकी विडियोज को लोगों ने खूब सराहा है। भावेश के परिवार में भी कुशी का माहौल हैं। वैसे ये खबर हैरान कर देने वाली ही है जहां 11 साल का भावेश अपना नाम कमा रहा है।