CISF Recruitment 2021 – बिना एग्जाम दिए CISF में आई 2000 पदों पर नौकरी….जानिए आगे….

0
Cisf-recuritment-2021-with-no-exam

CISF Recruitment 2021 – सरकारी नौकरी वाले उम्मीदवारों वालों के लिए ये एक अच्छा मौका है की अब CISF में नौकरी खुल गई हैं वो भी बिना परीक्षा के। ये सरकार नौकरी पाने वालों के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें की इसके लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने SI, ASI , हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत कई पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है। इस आवेदन के लिए आपको नोटिफिकेशन भी दी गई है। आपको बता दें की इन सभी पदों के लिए केवल पूर्व सेना के जवान ही आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 15 मार्च 2021 तक या उससे पहले संबंधित CISF यूनिट को ई-मेल के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

आप इस वेबसाइट पर जा कर http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_19113_2_2021b.pdf पर क्लिक करके इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं ।

आपको बता दें की पूरे देश भर में कुल 2000 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 1326 कांस्टेबल जीडी के लिए,वहीं 424 हेड कांस्टेबल जीडी के लिए, 187 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए और सब-इंस्पेक्टर के लिए 63 पदों के लिए हैं।

वहीं इसमें वेतन भी सांझा किया हुआ है।

SI/Exe के लिए Rs. 40,000/वहीं ASI/Exe. के लिए Rs35000/-

और HC/GD के लिए Rs. 30,000/-, और Constable/GD के लिए Rs. 25,000/- निर्धारित की हैं।

और इस CISF Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा आयु 50 साल होनी चाहिए। और ये रिक्रूटमेंट बिना एग्जाम दिए होगी। जल्द ही आवेदन करें।

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here