रुड़की – पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें की गांव के क्षेत्र में ट्रैक्टर चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने चार बदमाश समेत एक कार समेत तीन चोरी किए गए ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है की ये आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो की उत्तराखंड में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
इस घटना की खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया की देहात क्षेत्र से घर घर के बाहर खेतों में खड़े ट्रैक्टर चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे।
साथ ही एसपी ने जानकारी देते वक्त किया है की इन आरोपियों के खिलाप पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज हैं।वहीं पुलिस ने अब सभी आरोपियों के खिलाप गैंगस्टर की करवैनकर्ते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की करवाई कर रहे हैं।हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर