उत्तराखंड के इस अस्पताल में छापेमारी के दौरान लिंग जांच करते पकड़ा गया डॉक्टर..

0
Doctors caught doing sex check during raids in this hospital in Uttarakhand ..

रुड़की: लिंग जांच करने और कराने को लेकर कानून बहुत सख्त है।और धीरे धीरे लोग भी यह समझ रहे है कि यह एक गैर कानूनी काम है लेकिन आज भी कई अस्पताल ऐसे है जहां चोरी छिपे यह काम चल रहा है।कुछ समय पूर्व ही इसी बात को लेकर एक ताजा खबर आई है।

जहां एक निजी अस्पताल जो कि आवास विकास क्षेत्र में है, में लिंग जांच का गैर कानूनी काम चोरी छिपे चल रहा था।अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग और हरियाणा की पीएनडीटी टीम ने मिलकर यह खुलासा किया,उन्हे इस अस्पताल से लिंग जांच की शिकायत मिली थी।

छापेमारी के दौरान ही वहां डॉक्टर को लिंग जांच करते हुए पकड़ा गया है।लिंग जांच अल्ट्रा साउंड के माध्यम से किया जा रहा था।फिलहाल मामले की करेहवाई चल रही है।टीम ने अभी डॉक्टर तथा उसके साथ मिले दो अन्य दलालों को अपनी हिरासत में ले लिया है।इसी के साथ साथ उन्हे वहां से 25 हजार रूपी नगद मिले है,कुछ दतावेज और अल्ट्रा साउंड मशीनें भी उनके कब्जे में है।

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर.और व्हाट्सएप पर उत्तराखंड की ताज़ा खबरों को पड़ने के लिए Dainik Circle पर क्लिक करिए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here