डीजीपी अशोक कुमार ने किया इंडो-नेपाल बॉर्डर का निरिक्षण, पूछी पुलिसकर्मियों की समस्याएं…

0
Dgp-ashok-kumar-inspects-indo-nepal-border

उत्तराखण्ड डीजीपी अशोक कुमार आजकल अपने कुमाऊँ दौरे पर हैं। और आज वो चम्पावत जिले की बनबसा नेपाल सीमा के दौरे पर पहुँचे हैं। वहीं इस दौरान डीजीपी ने बनबसा के पिलर नम्बर 7 आव्रजन चेकपोस्ट बैराज चौकी का निरीक्षण करके क्षेत्र में पुलिस की गतिविधियों पर नजर डाली। डीजीपी ने मिडिया से कहा कि वह आज अपने कुमाऊँ दौरे पर चम्पावत जिले की बनबसा नेपाल सीमा पर पहुँचे हैं।

वहीं जहाँ पर उन्होंने जवानों की समस्या, बॉर्डर के मुद्दे और अन्य सीमा सुरक्षा के विषयों की जानकारी ली है। पुलिस अधिकारियों को सीमान्त क्षेत्र में बेहतर और सवेंदनशील पुलिस करने के निर्देश दिए।

वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने आपने टारगेट के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया की उनका टारगेट डीजीपी बनने के बाद उद्देश्य है कि वो उत्तराखण्ड पुलिस को स्मार्ट और संवेदनशील बनाना चाहते है। इसके लिए पुलिस के उपकरण, हथियार और तकनीकी सुविधा को बढ़ाने के लिए उन्होंने रोड मेप बनाया हुआ है। और कई विषयों पर कार्य हो चुका है और साथ ही कई अन्य विषयों पर वर्तमान में योजना बनाई हुई है।

डीजीपी का पूरा प्रयास है कि पुलिस को स्मार्ट बना है। और वहीं तकनीकी का सहारा ले अपराध को पुलिस नियंत्रित करने का कार्य करे। उन्होंने काफी सपने देखे हैं पुलिस प्रशासन को अच्छे बनाने के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here