आज पूरे देश भर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। वहीं अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी सरकार के दौरान किए गए बेटियों के फैसलों के बारे में बताया। उनका कहना था की उनकी सरकार के दौरान उन्होंने सीएम रहते बेटियों को पुलिस में भर्ती करने का आदेश दिए, और साथ ही 200 महिलाओं को सब इंस्पेक्टर के तौर पर भर्ती करने के आदेश दिए। वहीं पूर्व सीएम ने अपनी कामों को गिनाया और सीएम त्रिवेंद्र पर निशाना साधा।
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया की आज दुनिया महिलाओं का सम्मान करने का संकल्प लेकर महिला दिवस मना रही है। मैंने भी आज बेटी का सम्मान कर क्योंकि बेटी परिवार के साथ – साथ संसार भी है। महिला जगत के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया है। और कभी अवसर रहा तो उत्तराखंड राज्य के अंदर राजकीय सेवाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण और साथ ही गांव में घास काटने वाली जिनको त्रिवेंद्र जी ने घसयारी नाम दिया है, उनके लिए आजीविका सम्मान पेंशन लागू कराऊंगा। मुझे खुशी है की मैने मुख्यमंत्री की तौर पर चार साल विभागों में केवल महिलाओं के लिए ही भर्ती के आदेश दिए। और मुझे कुशी है की मैने पुलिस विभाग में 1200 बेटियों को भरने के आदेश दिए और 200 बेटियों को सब इंस्पेक्टर के आदेश दिए।
हरीश रावत का कहना था की मैने पुलिस वालों का कहा है की महिला वर्ग में जितने भी रिक्त पद है उन्हे जल्द से भरा जाए। हमने इसे बहुत सारे कदम उठाएं हैं जिनमे से एक बड़ा कदम 60 के ऊपर की महिला को अनिवार्य रूप से पेंशन का पात्र बनाया, बौनी महिलाएं, अविवाहित महिला और विकलांग महिला के लिए पेंशन की उम्र को मैंने समापत किया, टंकी जरूरतमंद वृद्ध महिला के लिए एक सहारा मिल सके। और इसी वजह से मन वृद्ध महिलाओं के लिए वृद्ध महिला आहार पोषण योजना शुरू किया। खून की कमी के खिलाप एनआरएचएम के तहत एक वार अगेंस्ट ल्यूकुरिया एंड एनिमिकनस मिशन प्रांभ किया।
आगे लिखते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि लेकिन अब समय आ गया है की बड़ा कदम उठाया जाए वो 50 प्रतिशत सरकारी पदों को बेटियों के लिए आरक्षित करना है। वहीं उह मेरी योजना में सम्मानित था इसलिए मैंने डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, जमकर खोलें। क्योंकि में जनता था की जब ग्रामीण बच्चे पढेंगे, बेटियां पढेंगे तो तभी हम राजकीय सेवाओं में महिला की संख्या बढ़ाने के लक्ष्य पूरा करेंगे।में समस्त बहनों – बेटियों, पूरी जगत महिलाओं को आज महिला दिवस के अवसर पर ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।