पौड़ी सड़क हादसे में पति पत्नी की दर्दनाक मौत, जबकि 8 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल..

0
Alto car falls in ditch in Hindolakhal two dies

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड ने दिन प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे ही एक सड़क हादसे का मामला पौड़ी जिले से सामने आया है। बताया जा रहा है कि हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में एक ऑल्टो गाड़ी खाई में जा गिरी। दरअसल गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो दिया था जिसके चलते वह खाई में जा गिरी। आपको बता दें, हादसे में दो लोगों की मौत ही गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल है।

दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बाकी घायलों को भी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

दरअसल एक ऑल्टो गाड़ी छतियारा-बहेड़ा मोटर मार्ग से छतियारा गांव की ओर जा रही थी। कार में कुल 4 लोग सवार थे। इस दौरान गाड़ी ने अपना नियंत्रण खोया और खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक समेत एक और युविका की मौत हो गयी। दोनों पति पत्नी थे। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार में सवार सभी लोगों को खाई से बाहर निकाला। और उन्हें सीएचसी हिंडोला में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान कार चालक समेत एक और दंपत्ति की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। जबकि अन्य दोनों का इलाज जारी है और वे गंभीर रूप से घायल है। घायल लोगों में एक 8 वर्षीय बालक आदित्य है और दूसरा भगवती प्रसाद है। जबकि दोनों मृतक चामी गांव के रहने वाले थे।

हमारी सभी खबरों को गूगल न्यूज़ पर पड़ने के लिए फॉलो करें. Dainik Circle News पर.और व्हाट्सएप पर उत्तराखंड की ताज़ा खबरों को पड़ने के लिए Dainik Circle पर क्लिक करिए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here