उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से धोखे से हुई शादी का मामला सामने आया है। यहां करीब पांच माह पहले यानि 28 अक्टूबर, 2020 को एक युवक की शादी सहारनपुर की रहनेवाली युवती से हुई।ससुराल वाले पढ़ी लिखी बहु पाकर बहुत खुश थे।लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं रही।
शादी के बाद दुल्हन ने कुछ महीनो तक बहाने बनाकर अपने पति को खुद के पास नहीं आने दिया।जब पति को शक होने लगा तो अपने शक को दूर करने के लिए उसने युवती का मेडिकल टेस्ट करवाया।जिसमे उसके किन्नर होने का पता चला ।घर में मायूसी छा गई। मायके वालों को इस बारे में बताया गया और उन पर धोखा देने का आरोप लगाया गया।
वहीं युवती ने शुक्रवार को पुलिस को फोन कर उसे बंधक बनाने की सूचना दी।जिस पर पुलिस ने भी कार्रवाई की।युवती, ससुराल और मायके वालों को थाने बुलाया गया।इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ। फिर ससुराल वालों ने मेडिकल रिपोर्ट दिखाकर बहु को अपने घर वापस ले जाने से मना कर दिया।अब युवती अपने मायके वालों के साथ लौट गई है।इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि इस मामले में कोई लिखा पढ़ी नही हुई।