आपको बता दें की अब मार्च माह में ही गर्मी शुरू हो गई है। वहीं हल्द्वानी में भीषण गर्मी शुरू होने से पहले ही लोग पानी को लेकर बहुत परेशान है। वहीं परेशानी इतनी ज्यादा बढ़ गई है की जल संस्थान में अपने क्षेत्र में पानी की समस्या बताते हुए नगर निगम की एक महिला पार्षद वहीं पर रो पड़ी। आपको बता दें की मुखानी बसंत बिहार क्षेत्र में कई कालोनियों में पानी की समस्या से परेशान, नीमा भट्ट महिला पार्षद जल संस्थान कार्यालय में गई और वहां पर अपनी पानी की समस्या का जिक्र किया। वहीं जब पार्षद अपनी समस्या बता रही थी तो वो बताते – बताते रो पड़ी।
इस से पता चलता है की पानी की उनके इलाके में कितनी दिक्कत है। और उन सभी को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं पार्षद नीमा भट्ट ने बताया कि मुखानी की बसंत बिहार और बाकी कई कॉलोनियों में साल भर पानी का परेशानी बनी रहती है, इस संकट को लेके बहुत बार अधिकारियों से भू शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई उनकी परेशानियों को दूर नही करता है। वहीं लोग हजारों रुपए टैंकरों में खर्च कर अब तक पानी पी रहे हैं, मेरा अनुरोध है की अधिकारी हमरी परेशानियों को समझे और जल्द से जल्द से पानी के संकट को दूर करें।