खबर मिली है की उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक ढाबा वाले ने यूपी-112 पर कविनगर में बम होने की सूचना देकर ये बाद फैलादी। बताया जा रहा है की पुलिस घंटों तक बम ढूंढती रही पर बम मिला ही नहीं। वहीं जिस नंबर से पुलिस को कॉल आया था तो उसके बाद लिस ने आरोपी को पकड़ लिया, और जब उस से इस मामले में पूछताछ करी तो उसने बताया की उसने नशे की हालत में बम की फर्जी सूचना दी थी।
अवनीश कुमार सीओ द्वितीय ने बताया की शाम करीब साढ़े सात बजे यूपी-112 पर एक कॉल आई , जिसमें कॉलर ने कविनगर में बम होने की सूचना दी थी, वहीं जब बम की सूचना हमे मिली तो कविनगर पुलिस समेत कई थानों की पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड के साथ कविनगर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन किया, सर्च ऑपरेशन के दो घंटे बाद भी जब बम नहीं मिला तो पुलिस कॉलिंग में इस्तेमाल नंबर की डिटेल निकली, और आरोपी को पकड़कर उस से पूछताछ करी।
आरोपी का नाम अशोक कुमार है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ने जानकारी दी है की आरोपी अशोक कुमार नासिरपुर फाटक के पास ढाबा चलाता है, और उसने जब पुलिस को फोन किया था तब वो नशे की हालत में था। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं यहां एक और इसी ही खबर थी जिसमे, दिल्ली से लखनऊ जा रही लखनऊ मेल में बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद ट्रेन को गाजियाबाद स्टेशन पर, एक घंटे रोका गया , ट्रेन में बैठे यात्रियों को बाहर निकाला गया फिर उसके बाद जब चेकिंग हुई तो कोई बम नही मिला और ये भी सूचना फर्जी निकली। उसके बाद वहां से ट्रेन को रवाना कर दिया गया। गाजियाबाद जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर अमीराम का कहना है कि लखनऊ मेल में बम की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन सूचना फर्जी निकलने पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।