नई दिल्ली – जो लोग पुराने सिक्कों या नोटों को जमा करने का बहुत शौक है तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लाए हैं। हम आपको बता दें की अपने जो पुराने सिक्कों को इक्कठा किया है आप उन सिक्कों से एक मिनट में लखपति बन सकते हैं। आपने जो सिक्के इक्कठा किए है, उसमें से 1 रुपये वाले सिक्के को बेचकर कर आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।
आपको बता दें की बाद आपके पास सिर्फ 1 रुपये का ये सिक्का होना चाहिए, और आपको इस सिक्के की फोटो वेबसाइट पर डालकर, जिसके बाद में लोग आपके सिक्के के लिए पैसों की बोली लगाएंगे और आप जिसे चाहे ये सिक्का बेच सकते हैं, और लाखों रुपए कमा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी अनुसार, इंडियामार्ट की वेबसाइट पर पुराने सिक्कों और नोटों की नीलामी हो रही है। जहां आप भी अपनी सिक्कों को बेचकर लाखों कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास 19वीं शताब्दी का 1 रुपए का सिल्वर कॉइन होना चाहिए।
आपको बता दें 1916 का 1 रुपये वाला ये सिक्का काफी बेहतरीन है और इंडियामार्ट की वेबसाइट में बताया गया है की इसकी कीमत 5 लाख रुपये है। इसके अलावा आप इन सिक्कों की बोली के दौरान मोलभाव भी कर सकते हैं।हम आपको इंडियामार्ट की वेबसाइट का लिंक शेयर कर रहे हैं जिस से आप https://dir.indiamart.com/impcat/old coins.html पर इन नोटों को घर बैठे अपनी मनचाही कीमत पर बेच सकते हैं। आप इंडियामार्ट की वेबसाइट पर आप 5 पैसे से लगाकर 10 रुपये और एंटिक सिक्के बेच सकते हैं। आपको इस वेबसाइट पर हर तरह के सिक्कों के मूल्य पता चल जायेगा।
आपको बता दी की एक सिक्का जो की हेयर सिल्वर डॉलर है उसकी कीमत है 67 करोड़ रुपये। ये फ्लाइंग हेयर सिल्वर डॉलर अमेरिका का एक ऐतिहासिक सिक्का है, जो सबसे पहले बना था। जानकारी मिली है की, ये फ्लाइंग हेयर सिल्वर डॉलर वाला सिक्का 1794 में बने 1958 चांदी के डॉलर में से एक माना जाता है। आपको बता दें की बटेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, इस सिक्के को साल 2013 में एक कलेक्टर ने एक करोड़ डॉलर में खरीदा था।