कोरोना काल के कारण देशभर में नौकरियाँ मिलना काफी मुश्किल हो गया है। युवाओं के लिए नौकरी ढूंढना किसी चुनौती से कम नहीं है। कोरोना की स्थिति जैसे ही थोड़ी बहुत सामान्य हुई, उसके बाद सेवा चयन आयोग ने पिछले वर्ष कुल 854 पदों पर भर्ती निकाली है। हैरानी की बात यह है कि इन पदों पर कोई 30-40 हजार आवेदन नहीं आये हैं। मात्र 854 पदों पर इतने आवेदन आये हैं कि इन्हें सुन आप भी हैरान हो जाओगे। जी हां, 854 पदों पर 2 लाख से ज्यादा आवेदन आये हैं। बेरोजगारी इतनी बढ़ गयी है कि इसमें कोई आश्चर्य की बात होनी नहीं चाहिए।
इतने सारे आवेदन होने के कारण सेवा चयन आयोग के ऊपर एक बड़ी मुसीबत आ गयी है। आयोग के लिये अब इतने बड़े स्तर पर परीक्षा करवाना काफी मुश्किल होने वाला है। पिछले साल आयोग ने नोटिफिकेशन के जरिये कुल 854 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिनके ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर 2020 से लेकर 8 जनवरी 2021 तक भरे गये। इसके बाद आयोग ने जब कुल आवेदनों की गिनती की तो सबके होश उड़ गये। मात्र 854 पदों पर 2 लाख 19 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया। आयोग के लिए अब इतने बड़े स्तर पर परीक्षा करवाना एक चुनौती भरा काम होगा। किसी भी पद के लिये यह सबसे ज्यादा आवेदन है। इससे पहले फ़ॉरेस्ट गार्ड के लिए 1 लाख 56 हजार आवेदन आये थे।
Also Read.नियम भूले पुलिस के अधिकारी, BJP अध्यक्ष को दे दिया गार्ड ऑफ ऑनर..