खबर है की कैसी ने सोशल मीडिया के जरिए से गलत खबर फैला दी की, पिथौरागढ़ में सेना भर्ती होने वाली…और ये खबर झूठी निकली जिसके कारण से पिथौरागढ़ में होने वाली सेना भर्ती ने मध्य प्रदेश के हजारों युवाओं को उत्तराखंड पहुंचाया।
बताया जा रहा है की इस मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने इस खबर को गलत बताया। टनकपुर में सेना भर्ती जब झूठी निकली तो मध्यप्रदेश के सभी युवाओं के चेहरे उदास हो गए। वहीं इस पर पुलिस ने सभी आए हुए युवाओं को टनकपुर में रोक दिया। हालांकि, जिस से ये हुआ की युवा पिथौरागढ का सफर करने से बच गए।
खबर है की जब युवाओं से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था की, हमे सोशल मीडिया के माध्यम से ही, पिथौरागढ़ में सेना भर्ती होने का पता चला था, और वहीं सेना भर्ती की खबर झूठी होने के कारण कुछ युवाओं को मजबूरी में होटलों में सोना पड़ा वही, कुछ को तो फुटपाथ पर ही रात जुगरनी पड़ी। सोशल मीडिया में हम सब ज्यादा विश्वास करते हैं, लेकिन कभी – कभी इतना ज्यादा विश्वास भी अच्छा नहीं होता है। आप सब से भी अनुरोध है की आप भी जब कभी किसी भर्ती के लिए आए तो, एक बार पूरी जानकारी लेकर ही आए। अन्यथा आपको भी ये खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।