बड़ी खबर – स्कूटी खाई में गिरने से सेना के जवान की दर्दनाक मौत..बेटा और पत्नी हालत गंभीर..

0
In-uttrakhand-scooty-falls-in-lansdwone-ditch

अभी – अभी एक पौड़ी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आई है जहां, लैंसडौन तहसील क्षेत्र में स्कूटी के खाई में गिरी जिसमे पति की मौत हो गई और पत्नी और बेटा घायल हो गये। बताया जा रहा है दोनो घायलों का उपचार कोटद्वार में चल रहा है।और हादसे में जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान 35 वर्षीय ओमप्रकाश के रूप में हुई है, जो भारतीय सेना में कार्यरत था और अभी वर्तमान में छुट्टी पर आया था।

बताया जा रहा है की, मृतक फरसूला गांव के रहने वाले थे, जो की अपनी पत्नी प्रियंका और बेटे अर्पित के साथ स्कूटी में बैठकर दुगड्डा जा रहे थे, खबर मिली थी की वो अपने बेटे का उपचार कराने आ रहे थे, लेकिन इसी दौरान तुसरानी बैंड के पास उनकी स्कूटी खाई में गिर गई और इस हादसे में स्कूटी में तीनों घायल हो गये।

उसके बाद तुरंत 108 की मदद से सभी घायलों को राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया।वहीं उनकी पत्नी प्रियंका और अर्पित का अस्पताल में उपचार चल रहा है।इस हादसे की सूचना अस्पताल प्रशासन ने कोटद्वार पुलिस को दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here