Indian Army Recruitment 2021: युवाओं के लिए भारतीय सेना (Indian Army)में ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर आ चुका है।जी हां, भारतीय सेना ने तकनीकी ग्रेजुएट पाठ्यक्रम (TGC-133) की भर्ती (Indian Army TGC Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे है।आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते है।आवेदन की तारीक 26 मार्च तक की है।
यह आवेदन प्रक्रिया स्थाई कमीशन की है।इसके लिए योग्य अविवाहित पुरुष को इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून में करनी होगी।इसका पाठ्यक्रम जुलाई 2021 से शुरू होगा।जब ट्रेनिंग पूरी तरह समाप्त हो जायेगी इसके बाद स्थाई कमीशन के लिए लेफ्टिनेंट,शॉर्ट सर्विस कमीशन ,स्थाई कमीशन के लिए लेफ्टिनेंट और भी अन्य सीनियर पद के लिए चयन किया जाएगा ।इस भर्ती में केवल 133 पद है।