अवैध रूप से बांग्लादेशी महिला घुसी भारतीय सीमा में, बीएसएफ ने मानवीय आधार पर महिला को वापस भेजा…

0
BSF hands her over bangladeshi woman to Border guard of bangladesh

भारत में अवैध घुसपैठ दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में भी एक बांग्लादेशी महिला ने अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश किया। जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने महिला को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इस बांग्लादेशी महिला ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में अवैध घुसपैठ की। महिला ने सीमावर्ती क्षेत्र से अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर करने की कोशिश की। जिसके बाद बीसएफ के जवानों ने महिला को पकड़ लिया। हालांकि बीएसएफ ने बताया है कि महिला को मानवीय तौर पर वापस भेज दिया गया है। बीएसएफ ने महिला को बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड को सौंप दिया है।

हैवानियत की सारी हदें पार, बाइक सवार पति-पत्नी को पत्थर से कुचल-कुचल कर मार डाला.. (dodgerblue-loris-419055.hostingersite.com)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here