उत्तराखंड: काम पर जा रहे मजदूर पर CRPF जवान ने तानी रिवॉल्वर… जमकर हुआ हंगामा..

0
The CISF jawan made a revolver on the laborer going to work in chamoli

बीते कुछ दिनों से चमोली जिला चर्चाओं का विषय बना हुआ है। पहले जिले में आपदा आयी, फिर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ। और अभी दो दिन पहले ही पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने 3 लोगों की बेरहमी से पिटायी की। अब एक बार फिर चमोली जिले से एक और खबर सामने आयी है। दरअसल यहां सीआईएसएफ जवान ने एक मजदूर के ऊपर अपनी रिवॉल्वर तानी।

जवान पर आरोप है कि उसने काम पर जा रहे मजदूर के ऊपर रिवॉल्वर तानकर उसे धमकी दी। घटना चमोली के विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की है। यहाँ गुरुवार सुबह 8:30 बजे मजदूर काम करने के लिये कंपनी के गेट पहुँच रखे थे। सभी मजदूर आपस में अपने अपने साथियों के साथ बात कर रहे थे।

इस दौरान वहां एक सीआईएसएफ जवान भी तैनात था। जवान को गलतफहमी हुई कि मजदूर जवान के बारे में बातें कर रहे हैं। जिसके बाद जवान को गुस्सा आया और उसने वहां खड़े एक मजदूर के ऊपर रिवॉल्वर तान दी। जवान ने मजदूर को धमकी देते हुए कहा कि बंदूक की सारी गोलियाँ तेरे सीने में उतार दूंगा। इस बात पर हंगामा शुरू हो गया और मजदूरों ने काम बंद कर गेट पर ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बता दे, ये सभी मजदूर हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर है।

घटना की सूचना कंपनी प्रबंधक को दे दी गयी है। इसके साथ साथ मजदूरों ने गृह मंत्री अमित शाह और जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया से निवेदज किया कि वे सीआईएसएफ जवान को निलंबित करें। इसके साथ साथ उन्होंने कंपनी के पास से सीआईएसएफ को बजी हटाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here