दुखद: सेना भर्ती की लिखित परीक्षा ने लिए जा रहे युवकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत और इतने घायल..

0
In uttrakhand vehicle accident who goes for army written test one died

उत्तराखंड के लैंसडौन से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां भर्ती की लिखित परीक्षा देने के लिए थलीसैण से लैंसडौन आ रहे युवाओं की मैक्स अचानक खाई में गिर गई, और इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई और वहीं, 11 घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमे, घायल 11 युवकों को केंट अस्पताल लाया गया। उसके बाद दो युवा ज्यादा गंभीर हो गए थे उन्हें कोटद्वार रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है की, रविवार को लैंसडौन में थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में भाग लेने जा रहे 12 युवाओं ने मैक्स वाहन बुक की थी। और वो सब भर्ती परीक्षा के लिए थैलीसेंण से निकले थे। और इस बीच लैंसडौन ज़हरीखाल मोटर मार्ग के बीच उनकी मैक्स वाहन अचानक अनियंत्रित हो गई और 300 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जिसमे एक युवक की मौत हो गई, और 11 घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर रेस्क्यू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here