Rojgaar News: सेना, पुलिस, शिक्षा, प्रशासन समेत इन सभी विभागों में निकली है सरकारी नौकरी, जल्दी करे आवेदन..

0
Rojgaar news: Government, job, police, education, administration and all these departments have come out, apply soon

बहुत से लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते है।उनके लिए बड़ी खबर है।देश के अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियों निकली है।पहली भर्ती NBCC (इंडिया) लिमिटेड,केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम ने साइट इंस्पेक्टर (सिविल एवं इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक अभियार्थी nbccindia.com की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।आवेदन की आखिरी तिथि 14 अप्रैल 2021 तक हैं।वहीं दूसरी ओर CGPSC यानि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोगने भी चिकित्सा शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कुल 140 खाली पद है।इच्छुक अभियार्थी 2 अप्रैल 2021 1 मई 2021 से इन पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPPRPB यानि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने भी पुलिस सब-इंस्पेक्टर ,क्लर्क के पदों के लिए भी uppbpb.gov.in वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।उमीदवार 01 मई से वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई 2021दी गई है।

चादर में पुलिस के जवान का पार्थिव शरीर लाने से भड़के परिजन..SP ने बोली ये सारी बाते..

साथ ही GNDU यानि गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने भी प्रोफेसर,मैनेजर,डायरेक्टर रिसर्च,एसोसिएट प्रोफेसर, सहित अन्य 44 पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट online.gndu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन की मांग की है। आवेदन की आखिरी तारीख 11 अप्रैल 2021 दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here