भारत में शादियां बहुत धार्मिक और धूमधाम से की जाती है। रीति रिवाजों से भरपूर यह शादियां अलग अलग भावनाओं से जुड़ी होती है। पहले घरवालों शादी की खुशी,आखिर में दुल्हन की विदाई से दुःख ।लेकिन धीरे धीरे समय के साथ चीजों में परिवर्तन आ रहा है। पहले विदाई के वक्त हमे दुल्हन की आंखो में आंसू दिख उसे कार की बैक सीट पर पति के साथ मायके से ससुराल जाते हुए देखा जाता था।लेकिन कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर विदाई का एक अनोखा वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो एक दुल्हन की विदाई का है। दुल्हन विदाई के समय कार की ड्राइविंग सीट पर बैठी अपने पति को लेकर ससुराल गई।जी हां,इस वीडियो में जो दुल्हन है उसका नाम स्नेहा सिंघी है जो कोलकाता की निवासी है।वह एक शेफ है जिनके कोलकाता में बहुत से कैफे है।कुछ समय पहले उनकी शादी सौगात उपाध्याय से हुई।
विदाई के समय उन्होंने स्टीरियोटाइप से हटकर खुद ही अपने पति के साथ कार ड्राइव की थी।वह ड्राइविंग सीट पर बैठी हुई थी और बगल वाली सीट में उनके पति बैठे थे।साथ ही बैक सीट पर उनके देवर भी बैठे थे। वीडियो में स्नेहा के ससुर की आवाज भी आ रही थी, जिन्हें बहू की चिंता हो रही कि वह लहंगे में ड्राइव कैसे करेगी।जिन्हे समझाया गया कि वो मैनेज कर लेगी।
जब स्नेहा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया किकार ड्राइव की बात अपने पति से मजाक में कही थी।इस बात को वह खुद ही भूल गई थी। फिर उनके पति ने विदाई के वक्त उन्हे इस बात की याद दिलाई।जिसके बाद हमे बताने की जररूत नहीं है ।स्नेहा खुद ही कार चलाकर अपने पति को लेकर ससुराल गई।मायके वालों ने भी उन्हें खुशी खुशी विदा किया।
देखिए वीडियो..
View this post on Instagram