3 महीने पूरे होते ही ससुराल से 15 लाख रुपए लूटकर फरार हुई 2 लुटेरी दुल्हन..जिसके बाद ससुर को आया हार्ट-अटैक..

0
In Gwalior two brides robbed 15 lakhs

ग्वाल‍ियर से एक बड़ी खबर आ रही है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। खबर है की, दो लुटेरी दुल्हन जो की उज्जैन की रहने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों ने 3 महीने पहले कपड़ा व्यवसायी दो भाइयों से शादी की थी। जिसके बाद शादी के तीन महीने बाद दोनो ससुराल से 15 लाख लूटकर फरार हो गई, जिसके बाद पीडि़त व्यवसायी ने बिलौआ थाना में दोनों बहुओं, उनके भाई संदीप मित्तल, रिश्ता कराने वाले समेत अन्य 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आपको बता दें की,बिलौआ थाना क्षेत्र निवासी नागेन्द्र जैन कपड़ा कारोबारी हैं और बताया जा रहा है की, दिसंबर 2020 में उन्होंने छोटे भाइयों दीपक जैन और सुमित जैन की शादी उज्जैन निवासी नंदनी मित्तल और रिंकी मित्तल से की थी।

और ये रिश्ता दोनों लड़कियों के भाई संदीप मित्तल के सामने तय हुआ था। और ये दोनो रिश्ता समाज के बाबूलाल जैन ने तय किया था। दोनों की जाति वैश्य बनिया बताई गई थी। उसके बाद उन्होंने बताया कि, शादी के बाद वो दोनो 15 से 20 दिन तक ससुराल रहीं, जिसके बाद वो मायके चली गईं। इसके बाद वह 9 जनवरी 2021 को अपने कथित भाइयों संदीप मित्तल और आकाश मित्तल के साथ आईं।उसके कुछ देर तक ससुर से कमरे में कुछ बात की, इसके बाद ससुर को हार्टअटैक आ गया।

वहीं ससुर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। आगे जानकारी मिली है की, दोनो ने ही ससुर के तेरहवीं के बाद तबीयत खराब होने का बहाना बनाया और घर छोड़ कर चली गईं। इस घटना का पता उस समय चला, जब कई दिन बाद भी वह वापस नहीं आईं और हर बार आने की बात करती रहीं। वहीं घरवालों को उनके ऊपर शक होने के बाद कमरों की तलाशी ली गई तो पता चला कि वह दोनों बहनें घर का पूरा जेवर और 7 लाख रुपये नकद समेट ले गईं। और जेवर की कीमत लगभग 8 लाख रुपये है।

जब उन दोनो ने सोशल मीडिया अकाउंट चेक किए गए, उसमे हैरान कर देने वाली बात पता चली की वो दोनो पहले से ही शादी सुदा है। और नंदनी का तो एक बच्चा भी है और उनकी फेसबुक आईडी नंदनी प्रजापति और टीना यादव के नाम से हैं। जबकि रिंकी मित्तल की फेसबुक आईडी रिंकी प्रजापति के नाम संदीप मित्तल की आईडी संदीप शर्मा और भाभी रीना मित्तल की आईडी रीना चंदेल और दूसरे भाई आकाश मित्तल की आईडी आकाश मराठा के नाम से है।

वहीं इस मामले में एक और बात पता चली की, इन दोनों और इनके साथी के खिलाफ उज्जैन में शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।  2012 में तूफान आने से नंदनी और रिंकी के पिता की मौत हो चुकी है और परिवार गरीब है, इसलिए दोनों तरफ की शादी का खर्चा उठाते हुए हमने उन्हें 7 लाख रुपये नकद दिए थे। पुलिस ने रिंकी, नंदनी, आकाश, संदीप, रीना तथा बाबूलाल जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को ढूंढा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here