भारतीय सेना का यह जवान 50 दिनों में कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर दौड़कर तय करेगा, जानिये पूरी कहानी…

0
Indian army soldier Nayak Velu begins 4300 kilometer run from kashmir to kanyakumari

भारतीय सेना के जवान नायक वेलु मात्र 50 दिनों में कश्मीर से कन्याकुमारी तक दौड़ेंगे। अपने 30वें जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने यह कारनामा करने की ठानी है। उनका जन्मदिन 21 अप्रैल को हे। यदि वह सफल होते हैं तो गिनीज वर्ल्ड बुक में उनका नाम शामिल हो जाएगा।

उन्होंने पिछले वर्ष भी ऐसा ही एक कारनामा किया था। जून 2020 में नायक वेलु ने 1600 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने इस सफर को मात्र 17 दिनों में ही पूरी कर ली थी। जिसके चलते उनका नाम एशियन रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। लेकिन अब कश्मीर से कन्याकुमारी की दूरी 4300 किलोमीटर है। उन्होंने इस सफर को पूरा करने के लिये 50 दिनों का टारगेट तय किया है।

बता दें, नायक वेलु श्रीनगर के बेस अस्पताल से रवाना हो चुके हैं। शुक्रवार को वह कन्याकुमारी के लिये रवाना हो गये थे। वेलु हौसला बढ़ाने के लिये उनके कुछ साथी भी तिरंगा पकड़े हुए 5 किलोमीटर तक दौड़ेंगे। शनिवार को उन्होंने 200 किलोमीटर की दूरी तय की। सुबह 7 बजे वह उधम सिंह नगर पहुंच गये थे। वहां आर्मी हेडक्वार्टर के ब्रिगेडियर केजे सिंह ने उनका स्वागत किया। नायक वेलु के इस सफर का मकसद क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया और फिट इंडिया है। अपने इस सफर के दौरान वेलु कई राज्यों और बड़े बड़े शहरों से होकर गुजरेंगे।

Also Read This:उत्तराखंड- हल्द्वानी की बेटी ने किया देश का नाम रोशन…आप भी बधाई दें….

Also Read This:छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, कई घायल..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here