पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां, भीड़ ने बिहार के किशनगंज के एसएचओ की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि भीड़ ने एसएसओ और उनकी टीम को बाइक चोरी करने वाला समझ लिया और उन्हें फिर बंधक बनाया। उसके बाद भीड़ ने एसएचओ पर हमला कर दिया। खबर है की, किशनगंज के टाउन थाने के एसएसओ अश्विनी कुमार की पश्चिम बंगाल के गोवालपोखर थाना क्षेत्र के पांतापाड़ा गांव में मॉब लिंचिंग कर दी गई। उसके बाद एसएचओ अश्चिवनी कुमार इलाके में मोटर साइकिल चोर की सूचना मिलने पर दलबल के साथ रेड करने गए थे।
जब भीड़ ने एसएचओ अश्विनी कुमार के सिर पर हमला कर दिया था, जिसके चलते उनके सिर पर गंभीर चोट लगी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। वहीं एसएसओ के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं। पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी, पूर्णिया आईजी सुरेश प्रसाद ने दी है।
उन्होंने कहा कि, उन्हें मोटर साइकिल चोरी की सूचना मिली थी, जिसके चलते बिहार पुलिस की तरफ से रेड की गई थी। पुलिस टीम की गांव वालों के साथ मारपीट हुई। जिसमें एसएचओ की मौत हो गई। हम लोग इसमें बंगाल पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं। उनका आगे कहना है की, जो भी इस घटना में दोषी पाएगा उसे कड़ी सजा दी जायेगी।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने एसएचओ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। और बताया जा रहा है की, एसएचओ अश्विनी कुमार पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना इलाके के रहने वाले थे,और वह 94 बैच के इंस्पेक्टर थे। उनको एक साल पहले वह किशनगंज में टाउन थाने में तैनात किए गए थे।