पश्चिम बंगाल में मॉब लिंचिंग के दौरान शहीद हुए बिहार के किशनगंज के जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की मां का भी निधन हो गया है। आपको बता दें की, जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह जैसे ही उन्होंने अपने बेटे के शहीद होने की खबर सुनी, वो ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उन्हें हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक अश्विनी कुमार की मां का नाम उर्मिला देवी है जिनकी उम्र 70 वर्ष की थी और वे पहले से ही हार्ट की मरीज थी।
बताया जा रहा है की,शहिद के परिजन उनको उनके बेटे की मौत की सूचना नहीं दे रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली कि वह ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई।और उनकी मौत हो गई। और आज 2 बजे गांव में ही दोनों मां बेटा का अंतिम संस्कार होगा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही, उनके गांव में शोक की लहर है। गांव में हर कोई शहीद के बहादुरी कर्तव्यनिष्ठा और इमानदारी की प्रशंसा कर रहे है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, उसके बाद उन्होंने इंस्पेक्टर की हत्या पर केंद्रीय गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप करने और मृतक के परिजनों को बिहार और भारत सरकार से मदद की अपील की है। अब देखते हैं की, भारत सरकार की तरफ से कब तक उनके परिवार की मदद की जाति हैं। वहीं शाहिद और उनकी मां का अंतिम संस्कार 2 बजे होगा।
बड़ी खबर: 14 साल के नाबालिक आतंकी को सेना ने मार गिराया, वहीं 2 और आतंकी ढेर