दूल्हा हुआ कोरोना संक्रमित तो मौलवी ने करा दिया ऑनलाइन निकाह, अपने ही देश का ही मामला

0
the cleric got the marriage done online after the groom became corona infected
DEMO PIC | SOURCE PEXELS

जम्मू: कोरोना काल के समय में ऑनलाइन शॉपिंग व पढ़ाई अब मामूली बात लगती है।लेकिन ऑनलाइन निकाह भी इन सभी का एक हिस्सा बन चुका है।ऐसा मामला जम्मू (Jammu) संभाग के रियासी जिले से आ रहा है। जी हां यहां निकाह से कुछ दिन पूर्व ही दूल्हा कोरोना संक्रमित हो गया जिसके चलते वह होम आइसोलेशन में रहा।

जिस दिन दूल्हे का निकाह था उस दिन वह घोड़ी चढ़कर निकाह पढ़ने नही जा सका। लेकिन उसी दिन पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उसने निकाह के लिया।मौलवी ने दूल्हे को ऑनलाइन मध्यम से जोड़कर ही निकाह पढ़वा कर उसका निकाह कर दिया।

दूल्हे का नाम मनीर है जो रियासी जिले के कोटला गांव के रहने वाला है।उसका निकाह बंधार पंचायत के पनासा गांव रजिया बीवी से तय हुआ था ।निकाह की तारीक 8 अप्रैल थी।मनीर शिवखोड़ी का व्यवसाय ट्रैक पर घोड़ा चलाने काहै।जिसके चलते कुछ दिन पहले इनकी कोरोना जांच की गई जिसमे वे भी कोरोना संक्रमित पाए गए।इसके बाद मनीर को तुरंत ही होम आइसोलेशन में रख दिया गया।

होम आइसोलेशन के दौरान, निकाह से पहले उनका निकाह होने की संभावना नजर नहीं आ रही थी। जबकि दोनो तरफ से निकाह की पूरी तैयारी थी। इसके बाद दोनो पक्षों ने आपस में विचार विमर्श कर निकाह को कुछ दिन आगे टालने की बात रखी।जिससे सब सहमत भी हो गए।

बड़ी खबर: 14 साल के नाबालिक आतंकी को सेना ने मार गिराया, वहीं 2 और आतंकी ढेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here