उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां, एक साल से एक शख्स 3 बच्चों की मां को छेड़ रहा था। बताया जा रहा है की, बच्चों की मां मानसिक रूप से इतनी सहम गई थी की, उसने जहर खा लिया। जानकारी अनुसार ये खबर हरिद्वार जिले के लक्सर इलाके की बताई जा रही है। जहां लक्सर के दाबकी गांव के अमित की शादी 10 साल पहले कसौली गांव की कुसुम से हुई थी। और उनके तीन बच्चे भी हैं। लेकिन अमित की पत्नी आज इस दुनिया में नहीं है। और आरोप है कि अमित के पड़ोस में रहने वाला प्रीतम नाम का लड़का लगभग एक डेढ़ साल पहले से कुसुम को परेशान कर रहा था।
बताया जा रहा है की, पिछले साल अमित की गैरमौजूदगी में वो बेधड़क घर में घुसा और कुसुम से छेड़छाड़ करने लगा। उसके बाद इस मामले को लेकर गांव के जिम्मेदार लोगों ने मामला गांव में ही निपटा दिया था। वहीं फिर इसके बाद भी प्रीतम नहीं सुधरा। और वो लगातार अपनी गंदी हरकतें कर रहा था। वहीं बताया जा रहा है की, 8 अप्रैल को भी उसने अमित के घर में घुसकर कुसुम से छेड़छाड़ की थी। वहीं उसकी इन हरकतों से परेशान होकर कुसुम ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। वो बेहद परेशान हो गई थी और उसे अंत में एक ये ही रास्ता नजर आया। उसके बाद उसके परिजनों ने उसे एक असपताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था।
और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। वहीं उसके बाद अमित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी प्रीतम के खिलाफ तहरीर दी थी। वहीं, एसएसआई नितेश शर्मा का कहना है की, तहरीर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
और पुलिस द्वारा मामले की जांच कर सबूत जुटाए जा रहे हैं। सबूत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी और आरोपी को कड़ी से कड़ी कारवाई की जायेगी। उत्तराखंड में भी अब इसे दर्दनाक, हैरान कर देने वाले मामले सामने नजर आ रहे हैं। देवभूमि में भी धीरे – धीरे महिलाओं के ऊपर होने वाले अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।
Also Read This: दुखद खबर: पूर्व सैनिक की दर्दनाक मौत जीप ने बाइक पर मारी थी टक्कर….