ITBP के जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार…

आईटीबीपी के जवान पर शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है

0
Case against itbp jawan in udham singh nagar
DEMO PIC

उत्तराखंड में महिलाओं के ऊपर होने वाले अपराध बढते ही जा रहे है। एक न एक खबर सामने आ ही जाती है की, ताजा मामला ऊधमसिंहनगर के खटीमा का है, जहां आईटीबीपी के जवान पर शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है। बता दें की, पीड़ित ने खटीमा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। और वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी जवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस को दी गई तहरीर में युवती का कहना है कि कुछ समय पहले, उसकी दोस्ती पिपलिया पिस्तौर निवासी आईटीबीपी में कार्यरत जवान से हुई थी। और उसके बाद उन दोनों के बीच बातें होने लगी। फिर बाद में युवक उसके घर आने-जाने लगा।

और धीरे – धीरे फिर युवक युवती के परिजनों से भी बहुत घुल मिल गया था। और इसी बीच युवती के घर वालों ने जब युवक से शादी की बात की तो वह शादी के लिए तैयार हो गया। बताया जा रहा है की, युवक ने कहा कि वो युवती से शादी बाद में करेगा और वो युवती को घुमाने ले जाने लगा। जानकारी के मुताबिक तहरीर में युवती ने बताया कि, बीते 1 फरवरी को वो युवती को घुमाने के बहाने एक होटल में ले गया। और फिर उसके साथ वहां उसने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाए। उसके बाद में जवान शादी के नाम पर उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगा।

उसके बाद युवती परेशान रहने लगी तो कुछ दिन से युवक उसे इग्नोर कर रहा था, जिसके बाद युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। मामले का पता चलने के बाद परिवारवालों ने आईटीबीपी जवान को घर बुलाया, उससे बातचीत करी और तब जवान ने फिर से युवती संग शादी करने की बात कही। जवान ने लड़की के परिवार कहा कि वो युवती साथ शादी करेगा, और वहीं जब युवती ने जवान से 1 मार्च को सगाई करने को कहा तो युवक और उसके परिजन मुकर गए।

फिर युवती जब शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी तो पीड़ित लड़की ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी युवक के खिलाफ कारवाई की जायेगी।

Also Read This: दुखद खबर: पूर्व सैनिक की दर्दनाक मौत जीप ने बाइक पर मारी थी टक्कर….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here