पति-पत्नी के बीच झगड़े तो अक्सर होते ही रहते है,लेकिन नैनीताल के रामनगर में मालधन चौड़ क्षेत्र में पति-पत्नी के झगड़े में उनका ममेरा भाई फस गया।जिसे इसकी कीमत जन देकर चुकानी पड़ी।जानकारी के मुताबिक पति पत्नी का रिश्ता उनके ममेरे भाई ने ही करवाया था।लेकिन शादी होने के बाद दोनो के बीच कुछ तेहीक नही था।बात बात पर झगड़े,अनबन।इस बात के लिए पति अपने ममेरे भाई को इसका जिम्मेदार मानने लगा।
मंगलवार को भी दोनो पति पत्नी के बीच विवाद हुआ जिसके बाद पति ने तीन बजे करीब गौतमनगर नंबर-5 निवासी भगत सिंह उम्र 50 वर्ष भगत सिंह की गोली मर कर उसकी हत्या कर दी,जो रिश्ते में आरोपी के ममेरे भाई थे।आरोपी का नाम प्रेमवीर राजपाल है जो कुंडेश्वरी काशीपुर का रहने वाला है।हत्या करने की वजह परिजनों ने बताया।Also Read This: दुखद खबर: पूर्व सैनिक की दर्दनाक मौत जीप ने बाइक पर मारी थी टक्कर….
मृतक के बेटे ने बताया कि उनके गांव में ही आरोपी का ससुराल है।यह रिश्ता उसके पिता ने ही करवाया।लेकिन शादी के बाद दोनो में ताल मेल नहीं बैठी।वही कुछ समय से उसकी पत्नी भी मायके में थी। सोमवार को दोनो के बीच फिर अनबन हुई।
इस समय तो ममेरे भाई ने दोनो को शांत करवा लिया लेकिन मंगलवार को आरोपी पति ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर भगत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया ।पूछने पर उसने बताया कि भगत सिंह ने उसका पक्ष ना लेने की गलती की।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।