लड़की को छेड़ने की गलती, लड़के को पड़ गई। जी हां,जोधपुर के बोरानाड़ा में आज सुबह लड़की को छेड़ना एक मनचले को बहुत महंगा पड़ा। बोरानाड़ा में जैन मंदिर के आसपास आज सुबह 8 बजे करीब एक युवक मंदिर से निकल रही लड़की को छेड़ कर फब्तियां कस रहा था।
Also Read This:उत्तराखंड: पत्नी के साथ हुआ झगड़ा और पति ने भाई को झगड़े का जिमेदार मानकर गोली मार दी.. जिससे भाई की मौत हो गई..
उसी समय लड़की ने अपने परिजनों से इस बात की शिकायत की।जिसके बाद परिजन वहां तुरंत ही पहुंच गए।वहां पहुंचकर उन्होंने लड़के को बिजली के पोल से बंध डाला और सब ग्रामीणों को इक्ट्ठा कर उसकी जमकर पिटाई की।पुलिस को इस बात की खबर मिली तो पुलिस वहां मौके पर पहुंच गई और लड़के को वहां से मुक्त कराया साथ ही उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया।लेकिन दोनो पक्षों के तरफ से अभी कोई भी मामला दर्ज नहीं करवाया है।
Also Read This:उत्तराखंड: भगवान मदमहेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि हुई घोषित….