सेना भर्ती रैली को लेकर आई बड़ी खबर, बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखकर लिया जा सकता है ये फैसला..

0
Alwar sena bharti may be postponed due to rise in covid cases

अलवर: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार ने स्कूली परीक्षाओं के रद्द एवं स्थगित कर दी है। पूरे देश में करीब 2 लाख के पार रोजाना केस आ रहे जिसके चलते खतरा बढ़ता जा रहा है। और वहीं इस महामारी के बाद अब अलवर शहर के समीपवर्ती मीणापुरा आरएसी मैदान में आगामी 20 से 15 मई तक होने वाली सेना भर्ती पर स्थगित होने के बादल मंडराने लगे हैं। आपको बता दें की, जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सेना भर्ती रैली के आयोजन एवं स्थगित करने को लेकर राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांगा है।

और वहीं सरकार स्तर पर सेना भर्ती पर निर्णय को लेकर गंभीरता से निर्णय किया जा रहा है। इस मामले में सरकार स्तर पर जल्द ही निर्णय किए जाने की संभावना है। शहर के समीप मीणापुरा स्थित आरएसी ट्रेनिंग सेंटर में 20 अप्रेल से 15 मई तक भरतपुर, अलवर, करौली, दौसा और सवाई माधोपुर जिलों के युवाओं की सेना भर्ती आयोजित की जानी है। और ये सेना भर्ती को लेकर जिला प्रशासन स्तर पर तैयारी भी पूरी कर ली गई है।

अब देखना ये होगा की सरकार के द्वारा इस पर क्या विचार किया जाता है। कोरोना की दूसरी लहर, अलवर जिले के लिए खतरनाक हो रही है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में अलवर जिले में करीब 2 हजार कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, और वहीं सेना भर्ती वाले अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण की लगभग यही रफ्तार पकड़े है। कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण सरकार को स्कूल की परीक्षाएं रद्द व स्थगित करने के निर्णय करने पड़े हैं, वहीं पहले रात 8 बजे और आगामी 16 अप्रेल से शाम 6 बजे नाइट कफ्र्यू और सप्ताह में एक दिन बाजार बंद करने के निर्णय किए गए हैं। लगातर मामले देखने को मिल रहे हैं। और इस महामारी के चलते, सेना भर्ती रैली भी प्रशासन के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है।

इसी आशंका को देख जिला प्रशासन ने पूर्व में ही इस सम्बन्ध में सरकार से मार्गदर्शन मांग लिया।कोरोनाकाल के बाद अलवर में होने वाली पहली सेना भर्ती रैली है, इसमें अलवर सहित अलवर सहित 5 जिलों के युवाओं को शामिल होना है। और बड़ी संख्या में इस भर्ती में युवाओं के आने की उम्मीद है। और इस अवस्था में प्रशासन के लिए कोराना गाइडलाइन की पालना कराना आसान नहीं होगा। लेकिन भर्ती में शामिल उम्मीदवारों को नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है, लेकिन इस बीच एक भी उम्मीदवार की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली तो स्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here