सेना के नायक ने किया आर्मी को शर्मशार, अफीम बेचने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0
Indian army soldier arrested for supplying drug
DEMO PIC

सी.आई.ए-1 की पुलिस ने सेना नायक समेत दो अन्य लोगों को नशे की डिलीवरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने झम्मट गाँव से सेना नायक समेत दो और लोगो को गिरफ्तार किया है। सी.आई.ए.-1 प्रभारी एस.आई. अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में एक सेना नायक है। सेना नायक का नाम धरमिंद्र कुमार और उनकी उम्र 33 वर्ष है। अन्य दक आरोपियों में से एक सेना नायक का बड़ा भाई रविपाल है। जबकि तीसरा आरोपी रमनदीप सिंह बाइक पर नशे की डिलीवरी लेने आया था।

बता दे, सेना नायक धर्मेंद्र पिछले 14 साल से सेना में काम कर रहा है। वह इस समय मणिपुर में तैनात है। हालांकि 5 अप्रैल से वह एक महीने की छुट्टियों पर था। धर्मेंद्र 90 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से अफीम खरीद कर घर वापस आया था। घर आकर वह उस अफीम को बेचकर 60 हजार रुपये प्रति किलो अफीम पर मुनाफा कमाता था। मतलब वह एक किलो अफीम 1.5 लाख रुपये में बेचता था।

एक महीने की छुट्टी मिलने पर धर्मेंद्र ट्रैन से घर वापस आया। घर आकर उसने सबसे पहले फ़ोन पर एक व्यक्ति से सौदा किया। व्यक्ति का नाम जसवंत सिंह है और वह मुल्लापुर का निवासी है। फ़ोन पर सौदा करने के बाद आरोपी धर्मेंद्र मंगलवार को अपने छोटे भाई के साथ डिलीवरी देने गया।

लेकिन डिलीवरी लेने खुद जसवंत सिंह नहीं आया। उसने 5 हजार रुपयों का लालच देकर रमनदीप सिंह को डिलीवरी लेने बाइक पर भेजा। पुलिस ने तीनों आरोपी धर्मेंद्र, उसका छोटा भाई और रमनदीप सिंह को मौके पर ही दबोच लिया। हालांकि चौथे आरोपी जसवंत सिंह की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here