मुज़फ़्फ़रपुर- बिहार के मुजफ्फरपुर के छोटे से गांव प्रेम- प्रसंग मैं प्रेमी युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना जिले के कांटी थाना इलाके के रेपुरा रामपुरसाह और सोनवर्षा गांव की है. जहां एक युवक की लाठी डंडे पर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी,साथ ही उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दीया। इस वार्ता को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी परिवार सहित फरार है। गुस्से में आए लोगों ने युवक के शव को लड़की के दरवाजे के आगे जलाकर उसका अंतिम संस्कार किया। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया और इलाके में भारी पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी।
जानकारी के मुताबिक रेपुरा निवासी मनीष कुमार के बेटे सौरभ का सोनवर्षा गांव एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग पिछले साल से चल रहा था। लेकिन युवती के परिजनों को यह संबंध स्वीकार नहीं था, इससे पहले भी युवती के परिजनों ने सौरभ की पिटाई की और पंचायत भी बुलाई। इसके बाद सौरभ के पिता ने उसे बाहर भेज दिया था लेकिन बहन की शादी के दौरान वह गांव आया हुआ था। शुक्रवार की शाम को सौरभ अचानक युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया। इस मामले को लेकर युवती के परिजन आग बबूला हो गए और उन्होंने सौरभ पर लाठी-डंडे और लोहे की रोड बरसाना शुरू कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद लड़की के परिजनों ने सौरव का प्राइवेट पार्ट काट कर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सौरभ के पिता और चाचा के मुताबिक युवती द्वारा सौरभ को जानबूझकर उसके घर बुलाया गया था ताकि वह उसकी मौत को अंजाम दे सकें। उनके मुताबिक बेटे की हत्या के बाद आरोपियों ने पिता मनीष कुमार को अपने घर बुलाया और हथियार के बल पर सादे कागज पर लिखवा लिया कि बेटे ने गलती की तो पिटाई की गयी है और उसे जिन्दा हालत में अस्पताल ले जा रहे हैं। और उन्होंने कहा कि युक्ति के चाचा ने सौरभ की हत्या की है।
सौरव का शव घर पहुंचने के बाद पूरे घर में मातम छा गया। इसी बीच पूरे गांव वालों ने भीड़ इकट्ठा कर आरोपियों के घर हल्ला बोल दिया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उन्हें रोक दिया। गुस्से में आए लोगों ने सौरव का अंतिम संस्कार लड़की के दरवाजे पर ही कर दिया। इसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. कांटी समेत आस पास के करजा, पानापुर ओपी, ब्रम्हपुरा और सदर थाने को अलर्ट कर दिया गया है। शहर के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सौरभ के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर सच सामने आएगा। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
READ ALSO: रुद्रप्रयाग: डेढ़ वर्षीय मासूम को आंगन से उठा ले गया गुलदार, देर रात मिला अधखाया शव…