बिहार के नालंदा जिले में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या की गई। कुछ बदमाशों ने उगन विगहा गाँव के पूर्व सरपंच सुरेंद्र प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना हिलसा थाना क्षेत्र की है। बगल के अल्लीपुर गांव में दो भाइयों के बीच जमीन विवाद चल रहा था। पूर्व सरपंच वहां पंचायती करने गए थे। वापस आते समय रसलपुर गाँव के समीप एक पुल के पास कुछ बाइक सवार बदमाश घाट लगाकर बैठे थे। उन्होंने पुल के पास सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी।
दरअसल अल्लीपुर गांव में दो भाई वैजू प्रसाद और सुनील प्रसाद के बीच 18 कट्टे जमीन के ऊपर विवाद चल रहा था। विवाद सुलझाने के लिए शुक्रवार शाम पूर्व सरपंच सुरेंद्र प्रसाद को भी बुलाया गया। उस पंचायती में काफी लोग शामिल थे। दोनों भाई काफी देर तक वाद करते रहे। लेकिन पंचायती में बैठे पंच की बात मानने के लिए दोनों भाइयों में से कोई भी तैयार नहीं था। आखिर में विवाद बिना सुलझाये सब अपने अपने घर चले गये।
दोनों भाइयों में से एक भाई सुनील कुछ और लोगों के साथ गाड़ी में पूर्व सरपंच को छोड़ने गये। इस बीच रसलपुर गाँव के पास बीच पुल में बाइक खड़ी थी। सरपंच समेत कार सवार बैठे लोग बाइक हटाने के लिये जैसे ही गाड़ी से उतरे। तभी घाट लगाये कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली सरपंच के सीने में जाकर लगी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके पर फरार हो गये।
हिलसा के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद घटना की सूचना मिलते ही पुल पर पहुंचे। उन्होंने सरपंच के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। बाद में उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक सरपंच के पुत्र पप्पू कुमार ने अन्य जमीन विवाद में शामिल दो भाइयों में से एक भाई बैजू प्रसाद समेत कई और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है।
Also Read This:लड़की के पिता ग्राम प्रधान समेत 8 आरोपी सलाखों के पीछे..तेज होती जारी इंसाफ की मांग..
Also Read This:बहन की डोली उठानी थी दोनो भाइयों ने.. लेकिन डोली से पहले घर से उठी दोनों भाइयों की अर्थी..जिसने भी सुना आंसू नहीं रोक…