पैसों के लालच में आकर मां बाप ने बेटी को बेचने का प्लान बनाया, दादी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्यवाही……

0
Greedy parents made plan of selling their daughter in the name of marriage in kaimur bihar

बिहार: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पैसों के लालच में आकर माता पिता के ऊपर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को बेचने के प्रयास का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की के सौतेले पिता और सगी मां ने उसे बेचने की कोशिश की। बच्ची की दादी ने जानकारी दी कि 16 साल पहले उनके बेटे रामाशीष बिंद की शादी कश्मीरा देवी के साथ हुई थी। फिर दोनों की एक लड़की हुई। हालांकि बाद में अपने पति को छोड़कर कश्मीरा देवी ने दूसरे युवक के साथ शादी कर ली। जबकि उनकी बेटी अपनी दादी के साथ ही रहती थी।

जब लड़की 13 साल की हुई तो उसकी मां और सौतेले पिता उसे अपने साथ ले गए। और अब 2 साल बाद दोनों ने नाबालिग बेटी को पैसों के लालच में शादी के नाम पर यूपी के इटावा में बेचने का प्लान बनाया। जब लड़की को इस बात का पता चला तो उसने इसका विरोध किया लेकिन उसकी मां और सौतेले पिता ने उसकी खूब पिटाई की।

जैसे तैसे नाबालिग लड़की वहां से भागकर अपनी दादी और सगे पिता के पास पहुंच गई। उसने सारी घटना अपनी दादी को बताई। फिर दादी ने चैनपुर थाना में फोन कर नाबालिग के साथ हो रहे अपराध की पूरी जानकारी थाना अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी को बताई। दादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां और सौतेले पिता को कस्टडी में ले लिया है। दोषी ठहराए जाने पर उनके उपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है।

READ ALSO: मास्क ना पहनना रेलवे कर्मचारी को पड़ गया भारी, बैंक के सुरक्षाकर्मी ने मारी गोली, पढ़िए पूरी खबर….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here