BSF में कोरोना का कहर, अब तक हो चुकी है इतने जवानों कि मौत…

कोरोना वायरस ने पिछले 24 घण्टे में त्रिपुरा राज्य में 4 लोगों समेत 2, BSF के जवानों की भी जान ले ली। बता दें कोरोना ने सेना में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बता दें कि त्रिपुरा में 700 से ज्यादा कोरोना के मामले केवल BSF से ही आए हैं

0
2 BSF jawans have died of corona virus in 7 days

कोरोना वायरस ने पिछले 24 घण्टे में त्रिपुरा राज्य में 4 लोगों समेत 2, BSF के जवानों की भी जान ले ली। बता दें कोरोना ने सेना में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बता दें कि त्रिपुरा में 700 से ज्यादा कोरोना के मामले केवल BSF से ही आए हैं। लेकिन होने की यह पहली घटना है।

बॉर्डर सेक्युरिटी फ़ोर्स के 113वीं बटालियन के 52 वर्षीय जवान की मौत बीते कुछ घण्टों में हो गयी आपको बता दें कि यह जवान लाल टिल्ला चौकी पर तैनात था। 28 जुलाई से इस जवान की तबियत बिगड़ने के बाद जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जवान का कोविड टेस्ट करवाने पर जब रिपोर्ट पोसिटीव आ गयी तो इसको कोविड केयर सेंटर में रख दिया गया। बता दें उत्तरप्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले इस जवान की बीते कुछ घण्टों में मौत हो गयी।

वहीं दूसरी मौत 80 BN BSF के जवान की हुई जो त्रिपुरा के खोवाई जले के तेलियामुरा में ड्यूटी दे रहा था। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जवान को AJMC में रखा और इलाज के दौरान ही इस जवान की मौत हो गयी|बीते 24 घण्टों में त्रिपुरा में 147 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही त्रिपुरा में 6,164 तक संक्रमित मामलों की संख्या पहुंच गई है।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये… Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here