Garhwal rifles: इस बार यूथ फाउंडेशन ने दिए गढ़वाल राइफल को 26 नौजवान,ये सभी नौजवान भारतीय सेना में हुए शामिल…

जैसे कि आप सभी जानते ही है उत्तराखंड को वीरभूमि के नाम से भी जाना जाता है। जब भी सीमा पर देश को ज़रूरत पड़ी ही उत्तराखंड का हर युवा ऐनी जान न्यौछावर करने को सदैव तत पर रहा है।

0
26 new recruits in Garhwal Rifles Indian Army from youth foundation

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par

जैसे कि आप सभी जानते ही है उत्तराखंड को वीरभूमि के नाम से भी जाना जाता है। जब भी सीमा पर देश को ज़रूरत पड़ी ही उत्तराखंड का हर युवा ऐनी जान न्यौछावर करने को सदैव तत पर रहा है। बीते शनिवार को उत्तराखंड के गढ़वाल राइफल रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन में परेड़े सेरेमनी थी जिसमे 176 नौजवान कठिन परिश्रम करने के बाद इंडियन आर्मी का हिस्सा बनने में सफल हुए|

वहीं इस बार यूथ फाउंडेशन से 26 कैडेट गढ़वाल राइफल में शामिल हुए है ।19 सितम्बर 2020 को गढ़वाल राइफल सेंटर लैंसडाउन में आयोजित कसम परेड में 95 कोर के 176 युवा भारतीय सेना का हिस्सा बने जिसमे से यूथ फाउंडेशन के 26 कैडेट भी इस परेड का हिस्सा थे और भारतीय सेना का हिस्सा बने ये सभी युवा ऐनी कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम तक आ पाए है| हमारी तरफ से इन सभी नौजवानों को हार्दिक शुभकामनाएं|

यह भी पड़े: Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर भारतीय सेना में शामिल हुए 176 जवान

जैसे कि आप सभी जानते ही उत्तराखंड के हर एक युवा के अन्दर सेना में भर्ती होने का जूनून हे और अन युवकों का उसी जूनून को पूरा करवाने के लिए यूथ फाउंडेशन का गठन हुआ यूथ फाउंडेशन का काम युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना तथा उनको फिजिकली स्ट्रॉन्ग बनाना भी हे जिससे उनको सेना में भर्ती होने के लिए परेशानियों का सामना ना करना पड़े और वो सेना में आसानी से भर्ती हो सके यूथ फाउंडेशन अब तक हजारों युवाओं की तकदीर बदल चुका हे और अब बीते शनिवार को 26 और जवान गढ़वाल राइफल में शामिल हो गए है| हमारी तरफ से इन सभी नौजवानों को हार्दिक शुभकामनाएं|

यह भी पड़े:गढ़वाल के दर्शन बिष्ट ने IPL में टीम सिलेक्ट कर जीते 1 करोड़ रुपए, लॉकडाउन में छूट गई थी नौकरी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here