पुलिस बल में भर्ती होने का सपना बहुत से युवाओं का है। जी हां, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल यानि Indo Tibetan Border Police Force ने सिपाही (सामान्य ड्यूटी) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए अभियार्थी 2 सितंबर तक आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 65 रिक्त पद भरे जायेंगे।
आपको बता दें कि इन भर्ती के लिए आवेदन 5 जुलाई 2021 को शुरू हो गए थे। और अब इसकी आखिरी तारीख 2 सितंबर 2021 है। अभ्यर्थी की आयु सीमा आयुसीमा की बात की जाए तो उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।इसके अलावा कुछ वर्ग के लिए छूट भी है। SC व ST वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी गई है।
शैक्षणिक योग्यता- अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना ज़रूरी है। इसके अलावा उसने किसी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया होना चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन मेडिकल परीक्षा और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट से किया जायेगा।