IMA पासिंग आउट परेड: भारतीय सेना को मिले 341 जाबांज युवा सैन्य अधिकारी, 84 विदेशी कैडेट भी पास आउट..

0
341 cadets will join Indian army after training from ima

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करने के बाद 341 युवा अफसरों आज भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे। आज चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड शुरू हुई। सेना के दक्षिण-पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ले. जनरल आरपी सिंह ने रिव्यूइंग ऑफिसर परेड का निरीक्षण कर पास जेंटलमैन कैडेट्स से सलामी ली। वहीं, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार भी परेड सादगी से आयोजित हुई। रात को बारिश की वजह से आज शनिवार को पासिंग आउट परेड दो घंटे देर बाद शुरू हुई।

डिप्टी कमांडेंट जगजीत सिंह ने परेड की सलामी ली। कमांडेंट हरिंदर सिंह ने परेड की सलामी ली। जिसके बाद ले. जनरल आरपी सिंह परेड स्थल पहुंचे और परेड की सलामी ली। वहीं, इस बार भी कैडेट्स के परिजन पासिंग आउट परेड में नहीं देख पाए। परेड के उपरांत आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद 425 जेंटलमैन कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का हिस्सा बन गए। इनमें 341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना को मिले, जब की 84 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, भूटान, मॉरीशस, श्रीलंका, वियतनाम, टोंगा, मालदीव और किर्गिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने।

वहीं, देहरादून स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 62 हजार 987 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया है। इनमें मित्र देशों को मिले 2587 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।अपको बता दें की, इस बार भी वीरभूमि के 37 युवा भारतीय सेना में अफसर बने हैं। ALSO READ THIS:READ ALSO: कोरियर बॉय बनकर घर में करते थे entry, फिर घर का कीमती सामान लेकर हो जाते थे फरार….

ALSO READ THIS:पत्नी की हत्या कर खुद किया अंतिम संस्कार, बेटे की शिकायत पर गिरफ्तार हुआ आरोपी पति….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here