फायरिंग अभ्यास के दौरान सेना का एक जवान हुआ शहीद,घर में मचा कोहराम, माता पिता से कहीं थी ये बात…

0
A soldier martyred during the firing training in Akhnoor Jammu Kashmir

जम्मू संभाग में सेना का एक जवान फायरिंग अभ्यास के दौरान शहीद हो गया। बता दें, अखनूर में कलीथ फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के जवान फायरिंग अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान धमाका इतना जोरदार हुआ कि सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक जवान घायल भी हुआ है। घायल जवान का इलाज जारी है। इलाके के लोगों ने जब धमाके की आवाज़ सुनी तो वे भी सहम गये थे। फायरिंग रेंज के पास जहां धमाका हुआ वहाँ से बैरल के टुकड़े 2 किलोमीटर तक गिरे, इससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि धमाका कितना तेज हुआ होगा।

शहीद जवान का नाम सायन घोष था। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और उनके पिता का नाम शंकर घोष बताया जा रहा हैजैसे ही शंकर घोष को अपने बेटे के शहीद होने की खबर मिली, तो वे ओर उनकी पत्नी (शहीद की माता) दोनों बेसुध हो गये। आपको बता दें, शहीद जवान सायन घोष अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे। जैसे ही शायन घोष के परिजनों को उनके शहीद होने की खबर मिली, वे भारी संख्या में जवान के घर उनके परिवार को सांतवां देने पहुंच गए। कुछ दिन पहले ही शायन घोष ने अपने माता पिता से फ़ोन पर बातचीत में कहा था कि वह 20 मार्च को घर वापस आ रहे हैं। उन्हें सेना में भर्ती हुए अभी मात्र 2 वर्ष ही पूरे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here