आपको बता दें कि जम्मू श्रीनगर से एक सड़क दुर्घटना की ख़बर सामने आयी है। यह घटना बीते दिन यानी बुधवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले की है। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अनंतनाग ज़िले के हल्लन गाँव में 19 राष्ट्रीय राइफ़ल का कैस्पर वाहन खाई में जा गिरा। जिसकी वजह से एक अधिकारी और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारी की पहचान मेजर चेतन प्रजापति और जवान की पहचान लांस नायक पराशर रबी के रूप में हुई। उसके बाद दोनों घायल सैनिकों को इलाज के लिए अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षतिग्रस्त वाहन को खाई से बाहर निकाला गया।
READ ALSO: बाराबंकी में ट्रक और बस की जोरदार टक्कर, 9 लोगों की मौत और 27 घायल…