आज कोई हमारे लिए जान दे गया है।हमारी और वतन की सुरक्षा के लिए देश का एक और लाल आज शहीद हो गया है। जी हां मेरठ का रहने वाला आज एक और बेटा न्यौछावर हो गया। गढ़ रोड स्थित सिसौली गांव के हवलदार अनिल तोमर जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक ऑपरेशन में शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को सिसौली गांव लाया गया।
परिवार में पिता भोपाल सिंह तोमर, माता कुसुम, पत्नी मीनू तोमर, 14 साल की बेटी तान्या और आठ साल का छोटा बेटा है। भारतीय सेना की 23 राजपूत यूनिट के हवलदार अनिल कुमार तोमर आजकल 44वीं आरआर राइफल्स में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में घातक प्लाटून में तैनात थे। परिजनों के मुताबिक 25 दिसंबर की रात को वे अपनी प्लाटून के साथ विशेष ऑपरेशन पर थे।
आतंकियों ने अचानक गोलीबारी कर दी। मुठभेड़ में अनिल तोमर को 5 गोलियां लगने के बाद श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को अनिल तोमर के साथी ने परिजनों को फोन कर बताया कि ऑप्ररेशन हो गया है, गोली निकाल दी गई है।
इसके बाद सोमवार दोपहर को आर्मी के अफसरों ने फोन कर जानकारी दी कि अनिल तोमर शहीद हो गए हैं। जवान बेटे की शहादत की खबर मिलने के बाद परिजन बेसुध हैं। उनका व्यक्तित्व घुलनसर था। गांव के लोग उनका बहुत सम्मान करते थे और उनके देशभक्ति पर सभी को बहुत गर्व था।आज पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।अनिल तोमर के भाई भी सेना में हैं। वे कश्मीर पहुंच गए हैं।