भारतीय सेनामें शामिल होना बहुत से युवाओं का सपना होता है और उनके साहस और वीरता की हमेशा तारीफ की जाती है और बहुत से किस्से सुने जाते है।आज की खबर भी कुछ ऐसी है कि जिस पर देशवासियों ने जवान को सलाम किया है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी का रहने वाला 26 वर्षीय सुनील कश्मीर के राजोरी सीमा में तैनात है।सुनील की शादी 16 जनवरी को होनी थी लेकिन बर्फबारी की वजह से राजोरी सीमा में तैनात होने की वजह से वह अपनी शादी में नहीं पहुंच पाया।
इस बात का जिक्र करते हुए बीते रविवार को भारतीय सेना की चिनार कोर ने यह ट्वीट किया ‘जिंदगी इंतजार करेगी, ये वादा है। परेशान मत हों, देश सबसे पहले है। सैनिक के जीवन में एक और दिन’ इस ट्वीट में यह भी बताया गया है कि दुल्हन भी इंतजार को राजी है।’
जब यह बात पुरे सोशल मीडिया पर पहुंची तो लोगों ने जवान की देश भक्ति और उनके जज्बे को सलाम किया।साथ ही इंडियन आर्मी के डीएनए को सिर्फ देश के बारे में सोचने वाले बताकर सबसे अलग बताया।वहीं सुनील के विवाह की अब नई तारीख निकली जाएगी