सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर फिल्म शेरशाह के बाद अब ऊंचाइयों पर है। अब उनको और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी। विक्रम बत्रा देश के लिए शहीद हो गए थे। उनकी इस बहादुरी पर पूरे देश को गर्व है। इस फिल्म मे विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की प्रेम कहानी को सभी ने काफी पसंद किया है। जितनी ये फिल्म सबको पसंद आ रही है उतनी ही लाजवाब इस फिल्म की शूटिंग है। द कपिल शर्मा शो मे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इस फिल्म की शूटिंग के कुछ किस्से बताए।
जवान ने सिद्धार्थ को बताया मिट्टी का महत्व: आपको बता दें कि शेरशाह फिल्म की शूटिंग इसकी रियल लोकेशन कारगिल के पहाड़ो पर हुई थी। जहां पर पेड़ पौधे नही उगते सिर्फ कंकर, पत्थर, मिट्टी व बर्फ़िली हवा चलती है। इन सब मे झुजते हुए जवान और फिर सामना करना पड़ता है दुश्मनों का, जो हमला करने के लिए तैयार खड़े रहते है। शेरशाह फिल्म कि शूटिंग सिद्धार्थ ने देश के जवानों के साथ की।
शूटिंग के दौरान उनके कपड़ो पर मिट्टी लग गई। तभी वह मिट्टी को झाड़ने लगे थे, कि एक जवान ने हंसकर कहा साहब ये हमारे देश की मिट्टी ही तो है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ये किस्सा बड़े गर्व से द कपिल शर्मा शो मे सबको बताया। इस बात को सुनकर गर्व से सबके सीने चौड़े हो गए। उस जवान ने सिद्धार्थ को मिट्टी का महत्व बताया था जिसे हम अपने माथे से लगाते है।
READ ALSO: बॉक्सिंग खिलाड़ी ने करी आत्महत्या, हार गई थी पुलिस के साथ हुआ मुकाबला…