मेरठ। आत्महत्या के मामले रोजाना सामने आते ही रहते है। ऐसी ही खबर मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र,कैंट क्षेत्र और दौराला से आ रही है। यहां(मेरठ) तीन अलग अलग जगह से तीन लोगों के आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है। पहले बात मोदीपुरम की करते है। मोदीपुरम के एकता नगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्महत्या की है। मृतक का नाम राकेश सिंह है जिन्होंने खुद को पंखे से लटक,फांसी लगाकर अपनी जान ले ली। इस बात की कोई तहरीर परिजनों के द्वारा नहीं दी गई है।
मृतक राकेश एक गार्ड की नौकरी करते थे ।वे 2009 के समय में बीएसएफ से सेवानिवृत्त हुए।जानकारी के मुताबिक घटना के पहले दिन दोनो पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।बृहस्पतिवार की सुबह को पत्नी ने उन्हे चाय के लिए पूछा तो उन्होंने थोड़ी देर में आने की बात कहकर टाल दिया।कुछ देर में भी जब पति कमरे से बाहर नहीं आया तो पत्नी उन्हे बुलाने कमरे में पहुंची और वहां अपने पति को पंखे से लटका हुआ देख घबरा कर चीखने लगी जिससे परिजन वहां पहुंचे।जल्दी ही उनको अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।यह खबर जैसे ही पुलिस वालों को मिली तो उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल चल रही है।
आत्महत्या का दूसरा मामला मेरठ के कैंट क्षेत्र से आ रहा है। यहां काशीपुर के देवेंद्र सिंह बिष्ट ने खुद को इंसास से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के मुताबिक मृतक सेना में जवान थे,और इस समय उनकी पोस्टिंग मेरठ कैंट के आरवीसी सेंटर में थी।मृतक मात्र दो दिन पहले ही घर से ड्यूटी पर लौटे थे।जैसे ही किसी व्यक्ति से जवान के आत्महत्या की खबर पुलिस को मिली वे तुंरत ही घटनास्थल पर पहुंच गए,जहां जवान देवेंद्र खून से लाल हुए पड़े थे।उन्हे जल्दी ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन फिर भी वे बच न सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज इंसास को भी कब्जे में ले लिया है।घटना की जांच पड़ताल अभी की जा रही है।पुलिस का कहना है कि परिजनों से बात कर घटना की जानकारी प्राप्त हो सकती है।
तीसरा मामला दौराला का है। यहां एक महिला ने विवाद के चलते आत्महत्या कर ली है। महिला दौराला के समौली गांव की रहने वाली थी।महिला का प्रेम विवाह चार साल पहले परिजनों की मर्जी के बिना हुआ था।मृतक महिला का पति एक टेंपो चालक है।उनके दो बच्चे भी है।बुधवार को दोनो पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया।बृहस्पतिवार को पति रोजाना की तरह अपना टेंपो लेकर निकल पड़ा।इसी दौरान पत्नी सविता ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली।इस बात की खबर आसपास के लोगों ने पति सागर को दी।मामले की खबर मिलते ही पुलिस भी वहां मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ALSO READ THIS:10 हत्या के आरोपी को पकड़ने ग्वालियर गयी यूपी पुलिस, बदमाशों ने पुलिस को ही बना लिया बंधक….