असम में एक होमगार्ड को ईमानदारी की मिशाल पेश करने पर इनाम में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिली है। शनिवार को खुद राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने होमगार्ड कर्मी बोरसिंग बे को पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर होमगार्ड ने ऐसा क्या काम किया कि उसे इनाम में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिली।
दरअसल 21 जून को होमगार्ड बोरसिंग बे कार्बी आंगलोंग जिले में एक नाके पर तैनात थे। इस दौरान कुछ तस्करों ने होमगार्ड को रिश्वत देने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने तस्करों की रिश्वत को ठुकरा दिया। फिर 12 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद कराने में होमगार्ड ने प्रशासन की मदद की। होमगार्ड के इस ईमानदारी भरे काम का इनाम राज्य मंत्रिमंडल ने उन्हें कांस्टेबल के पद पर नियुक्त करके दिया।
मुख्यमंत्री सरमा ने अवैध तस्करी रोधी दिवस पर कहा कि होमगार्ड की बहादुरी और ईमानदारी का राज्य सरकार सम्मान करती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 135 करोड़ के मादक पदार्थ बीते 45 दिनों में जब्त किए गए हैं।
READ ALSO: छुट्टी पर घर आए SSB के जवान की झील में डूबने से दर्दनाक मौत