भारतीय सेना की यूनिफॉर्म में होने जा रहा है बदलाव, अब कुछ ऐसा होगा जवानों का लुक, देखिए….

0
Bhartatiya sena ki uniform me badlav hone ja raha he

रिपोर्टों की माने तो बताया जा रहा है कि भारतीय सेना को अब नई वर्दी मिलने जा रही है। व यह नई कांबेट यूनिफॉर्म लगभग 13 लाख सैनिकों को वितरित की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसको सबसे पहले 15 जनवरी 2022 को होने वाली थल सेना दिवस की परेड में देखा जाएगा।

वर्दी की प्रमुख विशेषताएं:-सूत्रों के मुताबिक यह डिजिटल पैटर्न पर आधारित यूनिफॉर्म पहले की यूनिफार्म की तुलना में अधिक आकर्षक व लाभप्रद होगी। इस यूनिफार्म को तैयार करने के लिए मुख्य रूप से एनआईएफटी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी ) से मुख्य रूप से वार्ता की गई। व इसके साथ-साथ इसे बनाने के लिए बहुत से अन्य देशों की सेनाओं की यूनिफॉर्म के पैटर्न से भी जानकारी हासिल की गई। इसके अतिरिक्त यूनिफार्म की प्रमुख विशेषता यह है ,कि इसमें ऐसे रंगों का इस्तेमाल किया गया है जिससे सैनिकों को पहचानना शत्रु के लिए मुश्किल हो जाएगा।

Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक सेना को इस यूनिफॉर्म को बनाने में इसे रंगो का इस्तेमाल किया गया है जो की जवानों को छिपने में विशेष मदद करेगा, और ना ही जवान दुश्मन की नजरों में आएगा आपको बता दे इस यूनिफॉर्म को बनाने के लिए NIFT से विचार भी किया गया है| 

रिपोस्ट के मुताबिक ये भी कहा गया है की सेना की नई कॉम्बैट ड्रेस में शर्ट को ट्राउजर के बाहर पहना जाएगा आपको बता दे अभी साफ नही है की सेना के अफसरों द्वारा पहने जाने वाले बैज स्टार्स को बेहतर छद्मावरण के लिए क्या किया जाएगा वही बता ए रहा ही की नई कॉम्बैट ड्रेस का मुख्य उद्देश्य सेना के जवानों को सर्दी और गर्मी दोनो में आरामदायक अहसास कराना है इसके साथ साथ बेहतर छद्मावरण भी जवानों को मुहैया हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here