श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में केंद्र ने सिक्योरिटी ड्यूटी और कानून व्यवस्था के लिए एक चिट्ठी लिखी थी जिसमे उन्होंने CAPF की अतिरिक्त टुकड़ियों को जम्मू में तैनात करने की बात कही थी।यह अनुरोध जम्मू कश्मीर के DGP ने कानून व्यवस्था की ग्रिड को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए की। चिट्ठी पिछले महीने 27 अप्रैल को लिखी गई थी।
चिट्ठी में विस्तृत डिप्लॉयमेंट प्लैन को तैयार करने की बात भी लिखी गई थी। सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक केंद्रीय मंत्रालय ने डिप्लॉयमेंट प्लैन के लिए लोजिस्टिक्स,एकोमोडेशन,ट्रांसपोर्टेशन जैसी अन्य व्यवस्था करने को भी कहा।
चिट्ठी में किए गए अनुरोध पर ध्यान देते हुए केंद्र मंत्रालय ने जम्मू में CAPF की 50 कंपनियों को तैनात करने का फैसला लिया है। इन कंपनी की तैनाती 7 मई तक हो जायेगी।
इन कंपनियों में SSB की -10,CRPF की -20,ITBP की -5,BSF की -10 और CISF की-5 कंपनी शामिल है। यह कहा जा सकता है कि दुनिया और देश की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फ़ोर्स शामिल है। अभी वहां ग्राउंड में CRPF की 60 बटालियन और दूसरी फोर्सेज की 10बटालियन तैनात है।7 मई को तैनात किए जाने वाली कंपनी का उपयोग अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए भी किया जाएगा।
ALSO READ THIS:शहीद नायब सूबेदार रामपाल गुर्जर का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार..अचानक इस कारण हुए शहीद..
ALSO READ THIS:दन्या हत्याकांड: किशोरी की पहचान उजागर करने वालो के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने कहा यह कानूनी अपराध है…
ALSO READ THIS:चौराहे पर गेम खेल रहे थे 3 पुलिसकर्मी ..तुरंत तीनों पुलिस के जवानों को किया सस्पेंड