अर्धसैनिक बलों की पेंशन को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि हाल ही में राज्यसभा में आम आदमी पार्टी द्वारा एक नोटिस दिया गया है जिसमें एक बार फिर से अर्धसैनिक बलों की पेंशन को शुरू करने की मांग हुई है।
बताया जा रहा है कि राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह द्वारा एक नोटिस दिया गया है जिसमें अर्ध सैनिक बलों की पेंशन को पुनः शुरू करने की मांग की गई है और जल्द ही इस पूरे मुद्दे पर चर्चा करने की भी मांग हुई है संजय सिंह ने नोटिस में कहा है कि हमारे देश में तकरीबन 10लाख अर्ध सैनिक बल के जवान कार्य करते हैं वे दिन-रात हमारी सेवा करते हैं तथा बाढ़ आपदा सांप्रदायिक दंगे और चुनाव में अपना संपूर्ण योगदान देते हैं अपनी जान की फिक्र किए बिना अपना कर्तव्य निभाते हैं।
संजय सिंह ने नोटिस में कहा है कि 2004 के बाद सैनिकों की पेंशन खत्म कर दी गई थी साथ ही कैंटीन की सुविधा पर जीएसटी लागू क गई थी और वन रैंक वन पेंशन का लाभ भी सातवें वेतन आयोग पर दर्ज होने के बावजूद लागू नहीं हुआ था वही जवानों के बच्चों को उच्च शिक्षा संस्थानों की कमी और जूनियर अधिकारियों को व्यवस्थित क्रम से पदोन्नति और वेतन लाभ नहीं दिया गया
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार आर्मी और अर्धसैनिक बलों में भेदभाव कर रही है वह आर्मी को तो सारी सुख सुविधाएं देती है किंतु अर्धसैनिक बलों पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता अर्ध सैनिक बल को शहीद तक का दर्जा नहीं दिया जाता इस प्रकार वे सारी सुविधाओं से अछूते हैं।
संजय सिंह ने कहा है कि इस मुद्दे पर चर्चा होना बहुत आवश्यक है साथ ही राज्यसभा के सभापति से उन्होंने अनुरोध किया है कि नियम 267 के आधार पर अभी अन्य चर्चाओं को रोककर इस संवेदनशील मुद्दे पर पूरे सदन में विचार किया जाए।