छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी बम लगा रखे थे। बम पर पैर पड़ने के कारण एक जवान शहीद हो गया। घटना बीजापुर के कुटरू इलाके में आज सुबह 11 बजे हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों का एक दल कुटरू इलाके के अम्बेलि के जंगलों से होकर गुजर रहा था। तभी आईईबी बम पर जवान द्वारा पैर रखने से एक ब्लास्ट हुआ जिसमें वह जवान शहीद हो गया। जबकि शाहीद का एक साथी जवान भी ब्लास्ट के कारण बुरी तरह घायल हो गया।
मृतक जवान का नाम थलेन्द्र कुमार नायक है। जबकि घायल जवान का नाम अमर ठाकुर है। घायल जवान को इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में लाया गया है। नक्सली अक्सर ऐसे इलाकों में बम प्लांट करते हैं, जहां जवानों का दल आता जाता रहता हो। इस बार भी उन्होंने यही किया। घटना के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
इससे पहले भी बीजापुर में कुछ ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों के एक नए कैम्प पर धाबा बोल दिया था। सेना ने भी जवाबी कार्यवाही की जिसमें 3 ग्रामीण मारे गए। लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये ग्रामीणों के भेष में नक्सली ही थे जिन्होंने कैम्प पर हमला किया। वहीं कुछ स्थानीय लोग बीजापुर के सिलगेर इलाके में भी सेना के नए कैम्प का विरोध कर रहे हैं।
READ ALSO: रुद्रप्रयाग में कोरोना से हाहाकार, कही पूरा गांव पड़ा है बीमार तो कही मौत का तांडव..